देहरादून : प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।
आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो 13 से 15 मार्च तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में मौसम खराब होने की संभावना है। इस अवधि में हल्की बारिश के साथ-साथ केंद्र द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। 15 मार्च को विशेष रूप से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है, जिसके लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।