Chamoli
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर भराड़ीसैंण में तैयारियां तेज, CDO ने दिए सख्त निर्देश |
चमोली, उत्तराखंड: चमोली जिले के भराड़ीसैंण में आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने विधान सभा परिसर में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में PWD गैरसैंण को दिवालीखाल से विधानसभा तक की सड़क को सुचारू रखने और रास्ते में फ्लैग लगाने, उद्यान विभाग को वृक्षारोपण, आरटीओ को पार्किंग व्यवस्था, जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति, विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं, नगर पंचायत गैरसैंण को मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था और पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था और सेफ हाउस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
CDO त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस वर्ष का मुख्य योग कार्यक्रम उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न देशों के राजदूत भी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में पतंजलि संस्थान के योग प्रशिक्षक प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराएंगे और अनुमानित तौर पर करीब 1000 प्रतिभागियों की उपस्थिति रहेगी।