देहरादून: गर्मी की दस्तक के साथ ही देहरादून प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। बुधवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में जल संस्थान और यूपीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर समीक्षा की और कई जरूरी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर नागरिक तक सुरक्षित और निर्बाध पेयजल आपूर्ति प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों को आश्वस्त किया कि पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाएगा ताकि किसी प्रकार की तकनीकी या मानव संसाधन की कमी न हो।
डीएम बंसल ने निर्देश दिए कि जिले के कंट्रोल रूम में जल संस्थान, जल निगम, स्मार्ट सिटी, विद्युत विभाग और यूयूएसडीए से एक-एक JE अनिवार्य रूप से तैनात किया जाए। सभी अधिशासी अभियंताओं को कहा गया है कि अपने-अपने डिवीजनों से एक सक्षम अधिकारी कंट्रोल रूम में लगातार तैनात रहे।
पेयजल और बिजली से जुड़ी डिस्ट्रेस कॉल्स का तुरंत समाधान किया जाएगा। सभी संबंधित विभागों को रोस्टरवार तैनाती, कंटिंगेंसी प्लान और संपर्क सूची कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम ने कहा कि जल संकटग्रस्त क्षेत्रों की पहचान कर वहां टैंकर और ट्यूबवेल पर अतिरिक्त पंप/मोटर लगाई जाएं। जनरेटर की निविदाएं पूरी कर ली गई हैं और नलकूपों पर किराए के जनरेटर से विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
हर विभाग के टोल फ्री नंबर को प्रचारित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी व्यक्ति को समस्या आने पर तुरंत सहायता मिल सके।
डीएम ने अपर जिलाधिकारी को सभी डिवीजनों के साथ बैठकर ग्राउंड लेवल पर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए हैं। बैठक में यूयूएसडीए, जल निगम, जल संस्थान, ईएनएम, डीडब्लूएसएम, यूपीसीएल, स्मार्ट सिटी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
#WaterSupply #ElectricitySupply #SummerManagement #ControlRoom #DistrictAdministration