Breakingnews
फंदे से लटकी मिली प्रधानाचार्य, पुलिस कर रही जांच।
रुद्रपुर – रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अपने घर पर फंदे पर लटकी मिली। आशंका जताई जा रही है कि आत्महत्या की है..लेकिन कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा दिया है।
जानकारी के अनुसार, ओमेक्स कॉलोनी के गंगेज टावर सी- 107 में सुयोग भारती अपनी पत्नी पायल भारती (37) और दो बेटियों के साथ रहते थे। पायल रेनबो पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य थी। शुक्रवार को स्कूल से आने के बाद पायल अपने कमरे में चली गई थी और बेटी बाहर कमरे में टीवी देख रही थी। बड़ी बेटी स्कूल के कैंप में बाहर गई थी और पति भी दोस्तों के साथ बाहर था। आधी रात जब सुयोग घर आया था तो पायल के कमरे का दरवाजा बंद था। काफी देर आवाज देने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने धक्का देकर तोड़ दिया। वहां चुन्नी के फंदे पर पायल लटकी पड़ी थी। उसने फंदे से उतारकर पायल को होश में लाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
पुलिस के अनुसार पति-पत्नी में किसी प्रकार के झगड़े और तनाव की बात सामने नहीं आई है। शाम के समय पायल ने पति से जरूर परेशान होने की बात कही थी। लेकिन परेशानी साझा नहीं की थी। मृतक मूल रूप से करनाल हरियाणा की रहने वाली है और दो साल से रुद्रपुर में रह रही थी।
sklep online
March 10, 2024 at 12:20 am
Wow, incredible weblog format! How long have you been running a blog for?
you made running a blog glance easy. The entire glance of
your website is wonderful, as well as the content material!
You can see similar here <a href="[Link deleted]