रामनगर /नैनीताल – जीजीआईसी रामनगर में 11वीं की छात्रा प्रिया आर्या का चयन राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। चयन होने पर लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस बीच एकेडमी के कोच मो.इसरार अंसारी ने बताया कि प्रिया ने देहरादून में बालिकाओं की अंडर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार बल्लेबाजी व गेंदबाजी की। प्रिया ने इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन और सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। प्रिया प्रतिभाशाली लेग स्पिनर और मध्यक्रम की कुशल बल्लेबाज हैं।