Crime
प्रपोज-डे पर पर दोस्त की प्रेमिका को किया प्रपोज, दोस्त ने दोस्त के सीने में घोंपा चाकू…मौत
रुड़की – वैलेंटाइन वीक के तहत प्रपोज-डे पर दोस्त की प्रेमिका को प्रपोज करने पर कासिफ की हत्या उसके दो दोस्तों ने चाकुओं से घोंपकर कर दी थी। युवक की मां ने दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस बात पर सुहैल और कासिफ के बीच झगड़ा हो गया। मुराद के अनुसार दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। अचानक सुहैल ने कासिफ के सीने में चाकू से हमला कर दिया। इस बीच तैश में आकर उसने भी चाकू से कासिफ पर हमला कर दिया। इसके बाद कासिफ घायल होकर नीचे गिर गया। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।