Nainital
नैनीताल में फिर उग्र हुआ प्रदर्शन: लोग सड़कों पर, हनुमान चालीसा का भी किया पाठ !
नैनीताल: नैनीताल में बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद तीसरे दिन भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। शुक्रवार को शहरवासियों ने माल रोड पर जमकर प्रदर्शन किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा एसएसबी तैनात की गई है, और एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
आईजी कार्यालय से पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, और जुमे की नमाज के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। प्रशासन की ओर से एडीएम प्रशासन विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, और एसडीएम नवाजिश खलीक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मस्जिद के पास तैनात किया गया।
वहीं, पीपुल्स फोरम से जुड़े लोगों ने महिलाओं के साथ नैनीताल के दांठ पर धरना दिया और नारेबाजी की। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल भी धरने पर पहुंची और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि घटना से सभी स्तब्ध और दुखी हैं, लेकिन किसी भी प्रकार की मारपीट और तोड़फोड़ को जायज नहीं ठहराया जा सकता है।
प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और मामले की जांच जारी है।
#NainitalProtest #StreetDemonstration #HanumanChalisaChanting #PublicUnrestNainital #NainitalViolence