ब्रिसबेन: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रोहित की कप्तानी और रणनीति को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई।
भारत ने तीसरे टेस्ट की शुरुआत अच्छी की थी और पहले सत्र में तीन ऑस्ट्रेलियाई विकेट निकालकर दबाव बनाया। हालांकि, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने कड़ी संघर्ष दिखाया और दोनों ने शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को मजबूत किया। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी हुई, जो भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।
स्मिथ और हेड के बीच हुई इस बड़ी साझेदारी को देखकर सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसकों ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए। विशेष रूप से टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के उनके फैसले पर आलोचना की गई, जबकि कुछ प्रशंसकों ने रोहित की रणनीति और फील्डिंग सेटअप को भी कमजोर बताया। एक अहम मौके पर रोहित से कैच भी छूटा, जिससे उनकी कप्तानी को लेकर नाखुशी और बढ़ गई।
पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी कमेंट्री के दौरान रोहित की आलोचना की। उन्होंने हेड के खिलाफ बहुत ही डिफेंसिव फील्ड सेट करने के लिए रोहित को जिम्मेदार ठहराया, जो कि बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने का मौका दे रहा था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी शास्त्री की बातों से सहमत दिखे और उन्होंने कहा कि भारत को हेड के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाना चाहिए था।
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज, संजय बांगड़ और सुनील गावस्कर भी रोहित की कप्तानी से असंतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि इस मैच में अब तक रोहित की रणनीतियां सफल नहीं हो पाई हैं और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर दिया है। हेड ने लगातार दूसरा शतक लगाया, जबकि स्मिथ ने 17 महीने बाद टेस्ट में सैकड़ा जड़ा।
वर्तमान स्थिति के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 378 रन बना लिए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए हैं।
#RohitSharma, #AustraliavsIndia, #CaptaincyCriticism, #SteveSmith, #TravisHead