Rishikesh
जन जन को पर्यावरण के प्रति जागरूक व प्रेरित करने पर रेडियो 90 ऋषिकेश ने डॉ त्रिलोक सोनी को किया सम्मानित।
ऋषिकेश – पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व फूलो के गुलदस्ते के बजाय पौधे उपहार भेंट करने, जन जन को पर्यावरण के प्रति जागरूक व प्रेरित करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे राइका मरोड़ा, सकलाना में शिक्षक पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व किरन सोनी को भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के पहल पर रेडियो 90.0 एफएम ऋषिकेश ने भेंटवार्ता कार्यक्रम के दौरान स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
बताते चले गीता चंदोला व अनिल चंदोला ने युवाओं को रोजगार के लिए भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के माध्यम से भेंमल, जूट के रेशे से कई वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके। आरजे सोनिका लेखवार ने वृक्षमित्र डॉ सोनी से बदलते वर्तमान मौसम के हालात, वनों के कटान, वनाग्नि, पानी के जलस्रोतों पर चर्चा की जिसमे डॉ सोनी ने कहा बदलते मौसम के स्वरूप व जलवायु परिवर्तन का दोषी मनुष्य है जिसने अपने भोगवादी प्रवर्ती व विकास की होड़ में ऐसी स्थितियां उत्पन्न कर दी हैं जिसका प्रभाव प्राणी जगत पर पड़ रहा है। समय रहते हमने इन्हें नही रोका तो आनेवाला समय बहुत कष्टदायक होगा जिसका खामियाजा पूरे पृथ्वी के प्राणी जगत को भुकतना पड़ेगा। कार्यक्रम में आरजे सोनिका लेखवार, रक्षा उपाध्याय, करीना थलवाल, अंकित रावत, प्रशांत गुप्ता आदि उपस्थित थे।