Crime
देहरादून में छापा: अवैध बार और डांस क्लब पकड़ा, 40 युवक-युवतियां गिरफ्तार !
देहरादून: देहरादून के गजियावाला डांडा गांव स्थित एक पार्टी हॉल में देर रात पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से छापा मारा। इस दौरान एक अवैध बार और डांस क्लब का संचालन पकड़ा गया। छापेमारी में पुलिस ने 40 युवकों और 17 युवतियों को हिरासत में लिया और उनका चालान भी किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएसपी को सूचना मिली थी कि एक पार्टी हॉल में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है और पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद, एसएसी और पुलिस की टीम ने देर रात हॉल पर रेड मारी।
मौके पर जब छापेमारी की गई, तो युवक और युवतियां अवैध रूप से पार्टी कर रहे थे। टीम ने वहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खाली बोतलें और शराब की अन्य सामग्री बरामद की। पूछताछ के बाद, पार्टी हॉल के मालिक रजनी केसवाल समेत पांच लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
#Dehradunraid, #Illegalbar, #ExcisableAct, #Partyhall, #Danceclub