Chamoli
ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी बारिश: देवदूत बनकर पहुंची SDRF, फंसे हुए लोगों को दिया हौसला और भोजन
चमोली – नीति मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग आजकल कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बरसात के चलते लाता गांव के पास में सीमांत घाटी के दर्जनों गांव के स्थानीय ग्रामीणों के लिए अब मुसीबत बन चुका है।
आपको बता दें कि नीति मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग लाता गांव के पास लगातार बाधित हो रहा है जिसके चलते इस जगह पर पहाड़ियों से लगातार पत्थरों के बड़े बड़े बोल्डर आए दिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर यूंही अचानक गिरता हुआ नजर आ रहा है जिस कारण इस जगह पर अब काफी खतरा भी उत्पन्न हो चुका है , सीमांत घाटी के दर्जनों गांव के लोग लगातार इस जगह से जान हथेली पर रखकर आवाजाही करते हुए भी देखे जा रहे हैं। बड़ी बात तो यह है कि देर रात नीति मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग लाता गांव के पास में पूरी तरह से मार्ग बाधित पड़ा हुआ था और लगातार पहाड़ियों से बड़े-बड़े पत्थरों के बोल्डर और मिट्टी का मालवा लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरता हुआ नजर आ रहा था और ऐसे में यहां पर आवाजाही पर भी रोक लग गई जिसके चलते इस जगह पर दर्जनों गांव के लोग भी बुरी तरह से फंस गए और ऐसे में देवदूत बनकर आए अचानक एसडीआरएफ के जवान और जुट गए ग्रामीणों की मदद करने के लिए , बता दे कि इस दौरान एसडीआरएफ के जवानों ने फंसे हुए ग्रामीणों के लिए हिम्मत हौसला दिया और साथ ही साथ भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई, फंसे हुए ग्रामीणों ने एसडीआरएफ के सभी जवानों को धन्यवाद दिया, वहीं फंसे हुए ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया
फंसे हुए ग्रामीणों का कहना था कि घटनास्थल पर संबंधित विभाग के द्वारा लाइट की व्यवस्था भी नहीं की गई थी और उन्हें पूरी रात नीली छतरी के नीचे ही गुजारनी पड़ी।