Bageshwar

उत्तराखंड में बारिश का कहर , सैलानी गांव में ढहा मकान , 8 लोग दबे….

Published

on

बागेश्वर : उत्तराखंड में होली की रात से शुरू हुई बारिश और बर्फबारी ने प्रदेश के कई हिस्सों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जहां मैदानी और पहाड़ी जिलों में तेज बारिश हो रही है, वहीं उच्च हिमलायी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी देखने को मिली। इस मौसम की विकरालता का एक दुखद दृश्य बागेश्वर जिले से सामने आया, जहां बारिश के कारण एक मकान ढह गया। इस हादसे में आठ लोग मकान के मलबे में दब गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

घटना बागेश्वर के सैलानी गांव की है, जहां भारी बारिश के कारण एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) को सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद, पुलिसकर्मियों और फायर ब्रिगेड टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस ऑपरेशन में कुल आठ लोग फंसे हुए थे, जिनमें एक महिला और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल टीम ने मलबे में दबे सभी आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू किए गए लोगों में 65 साल के केदार राम, 60 साल की हरमा देवी, 31 साल की राधा, 13 साल की आरती, 9 साल का दीपांशु, और 7 साल की निकिता शामिल थे। जबकि पांच साल का ऋषि और डेढ़ साल की साक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने इस घटना को संभालने में काफी तत्परता दिखायी, और पूरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और अधिक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version