Dehradun
उत्तराखंड में बारिश का कहर, देहरादून–नैनीताल सहित चार जिलों में स्कूल बंद
देहरादून: देहरादून में देर रात से झमाझम बारिश जारी है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।
नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और देहरादून जिले विशेष रूप से अलर्ट पर रखे गए हैं। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें और नदी-नालों के पास जाने से बचें।