कोटद्वार – भारतीय जनता पार्टी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा उद्घाटन के लिए देश के सभी मंदिरों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया हुआ है। इसी के तहत भाजपा अनुसूचित मोर्चा की ओर से कोटद्वार के आम पड़ाव स्थित काली मंदिर व धर्मशाला में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के दौरान एक व्यक्ति व उसके परिजनों ने कार्यकर्ताओं पर पथराव कर दिया, जिसमें छह भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोटद्वार भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री यश गोडियाल ने बताया कि पार्टी की ओर से अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में शुक्रवार शाम आम पड़ाव के वाल्मीकि बस्ती स्थित काली मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया था ।कार्यक्रम में कार्यकर्ता मंदिर परिसर की सफाई में जुटे हुए थे। इस बीच एक व्यक्ति और उसके परिजनों ने कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें विवेक, रजत, जितेंद्र , आशीष, अनुज और विशाल के सर पर गंभीर चोटे आ गई है। एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है ।मामले की जांच की जा रही है ।