रानीखेत – अल्मोड़ा जिले के पर्यटन नगरी रानीखेत विधानसभा में 22 दिसम्बर को किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रानीखेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने 23 दिसम्बर रानीखेत थाने में तहरीर में बताया कि 22 दिसम्बर की रात्रि करीब 10 बजे जब वह घर पर अकेली थी तो किसी व्यक्ति द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंज़ाम दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आघार पर रानीखेत कोतवाली में 64 BNS बनाम अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने आरोपी खोजबीन के लिए अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह पर्यवेक्षण व सीओ अल्मोड़ा/रानीखत विमल प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने अभियुक्त प्रशान्त मेहता उम्र 28 वर्ष पुत्र खुशाल सिंह मेहता निवासी ग्राम सूपी, मुक्तेश्वर जिला नैनीताल का रहने वाला है। बताया कि अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने मामला का शीघ्र खुलासा करने वाले पुलिस टीम को 5 हजार रुपए का नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया।
#Ranikhetpolice, #Rapeaccused, #24hourarrest, #Swiftaction, #Crimeinvestigation