Dehradun
राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अगर नहीं हुईं e-KYC तब भी मिलेगा राशन, यहां जानें कैसे
प्रदेश के राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। अगर आपके राशनकार्ड की ई-केवाईसी नहीं हुई है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आपको e-KYC नहीं भी हुई है आपको राशन मिलेगा।
राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर
उत्तराखंड में लंबे समय से खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें फिंगर प्रिंट और रेटिना स्क्रीन के जरिए केवाईसी की जा रही है। लेकिन राज्य के कई इलाकों में अभी तक लोगों द्वारा केवाईसी नहीं की गई है. क्योंकि विषम भौगोलिक परिस्थितियों और नेटवर्क कनेक्टिविटी इसके लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
अगर नहीं हुईं e-KYC तब भी मिलेगा राशन
देहरादून जिला पूर्ति अधिकारी के. के. अग्रवाल ने बताया की विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने इस व्यावहारिकता को समझा और उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अगर किसी ने ई केवाईसी नहीं की है तो उसे बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया की जिन लोगों द्वारा अपनी ई केवाईसी नहीं कराई गई है उन्हें राशन वितरित किया जाएगा, फिलहाल उनका राशन रोका नहीं जाएगा। इसके साथ ही कहा की ऐसे लोग अपने राशन डीलर के पास जाकर अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं। जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर कर दी गई है।