Mumbai

5 साल बाद आरबीआई ने ब्याज दरों में की कटौती, कर्ज लेने वालों को मिलेगा फायदा….

Published

on

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कर्ज लेने वालों को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में हुई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। अब रेपो रेट 6.50 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी हो जाएगा, जो कर्ज लेने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है।

रेपो रेट में कटौती, कर्ज होगा सस्ता

रेपो रेट में 0.25 फीसदी (या 25 बेसिस प्वाइंट) की यह कटौती कर्ज की दरों को कम करने की दिशा में एक अहम कदम है। इसके बाद बैंकों के लिए होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, कॉरपोरेट लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरें घटने का रास्ता साफ हो गया है। 2020 में कोरोना महामारी के दौरान भी आरबीआई ने ब्याज दरें घटाई थीं, लेकिन अब 5 साल बाद फिर से ब्याज दरों में कटौती की गई है।

पहली बार कर्ज हुआ सस्ता, क्या होगा असर?

संजय मल्होत्रा के नेतृत्व में पहली बार आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में इस तरह की महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। इस कटौती से बैंकों को कर्ज देने में राहत मिलेगी और उम्मीद की जा रही है कि इसका फायदा बैंक जल्द ही नए कर्ज लेने वाले ग्राहकों से लेकर पुराने कस्टमर्स तक पहुंचाएंगे। इसके अलावा, आरबीआई ने Marginal Standing Facility (MSF) को भी 6.75 फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया है, जिससे बैंकों को जरूरत पड़ने पर आरबीआई से लोन लेने में भी राहत मिलेगी।

2025-26 के लिए जीडीपी ग्रोथ और महंगाई का अनुमान

आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारतीय जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6.4 फीसदी जताया है, जबकि पहले यह अनुमान 6.6 फीसदी था। वहीं, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आरबीआई ने 6.7 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान व्यक्त किया है। महंगाई दर के बारे में बात करते हुए, आरबीआई ने 2025-26 के लिए 4.2 फीसदी महंगाई दर का लक्ष्य तय किया है।

Advertisement

संजय मल्होत्रा का बयान

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी हुई है, हालांकि वैश्विक अर्थव्यवस्था के हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी इकोनॉमी के स्टेकहोल्डर्स के साथ कंसलटेशन का दौर जारी रहेगा और अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए निरंतर काम किया जाएगा।

 

 

 

 

#RBI #RepoRate #LoanInterestRate #MonetaryPolicy #FinancialRelief #HomeLoan #CarLoan #EducationLoan #CorporateLoan #PersonalLoan #GDPGrowth #Inflation #SanjayMalhotra #EconomicGrowth #InterestRateCut #BankingNews #IndiaEconomy #FinancialSecurity #MSF #DigitalBanking

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version