Delhi

भारत में डायबिटीज पर रिसर्च को मिलेगा बढ़ावा, चेन्नई में शुरू हुआ डायबिटीज बायोबैंक….

Published

on

दिल्ली : देश में डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और यह बीमारी हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। बिगड़ती लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से खासकर युवाओं में डायबिटीज का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और मद्रास डायबिटीज रिसर्च फाउंडेशन (MDRF) ने मिलकर भारत का पहला डायबिटीज बायोबैंक (Diabetes Biobank) चेन्नई में खोला है। इस बायोबैंक का मुख्य उद्देश्य डायबिटीज पर शोध करना और इसके इलाज में सुधार लाना है।

डायबिटीज बायोबैंक के लाभ:

इस बायोबैंक का मुख्य उद्देश्य डायबिटीज के कारणों पर हाईटेक रिसर्च करना और इसके इलाज को आसान बनाना है। MDRF के प्रेसीडेंट डॉ. वी मोहन ने बताया कि इस बायोबैंक के माध्यम से डायबिटीज को शुरुआती स्टेज पर ही पहचानने और इलाज में सुधार करने के लिए नए बायोमार्कर की पहचान की जाएगी। इससे भविष्य में डायबिटीज पर किए जाने वाले रिसर्च के लिए जरूरी डेटा मिल सकेगा।

भारत की भूमिका बढ़ेगी:

इस बायोबैंक के बनने से डायबिटीज को सही तरीके से मैनेज करने और इसे रोकने के लिए और अधिक शोध और स्टडी में मदद मिलेगी। इससे भारत को डायबिटीज के खिलाफ चल रही वैश्विक लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा। यह बायोबैंक अन्य देशों के साथ सहयोग बढ़ाने में भी मदद करेगा, और सस्ते और असरदार इलाज खोजने के लिए हाईटेक सैंपल स्टोरेज और डेटा शेयरिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

डायबिटीज बायोबैंक की पहली स्टडी:

डायबिटीज बायोबैंक की पहली स्टडी ‘ICMR-इंडियाब’ है, जिसमें 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1.2 लाख से अधिक लोगों को शामिल किया गया है। इस स्टडी में यह पाया गया कि भारत में डायबिटीज और प्री-डायबिटीज के मामलों की दर बहुत अधिक है, और यह एक महामारी के रूप में फैल चुकी है। इस स्टडी के अनुसार, 10 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज से प्रभावित हैं। खासकर अधिक विकसित राज्यों में इस बीमारी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

Advertisement

युवाओं में डायबिटीज:

डायबिटीज बायोबैंक की दूसरी स्टडी में युवाओं में डायबिटीज के मामलों का ट्रैक किया गया। इस स्टडी में 5,500 से अधिक लोगों को शामिल किया गया, और यह पाया गया कि टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज युवाओं में बढ़ रही है। इससे यह साबित हुआ कि इस बीमारी से बचने के लिए डायबिटीज बायोबैंक का योगदान अहम हो सकता है।

 

 

 

 

 

#DiabetesBiobank #ICMR #MDRF #DiabetesResearch #DiabetesInIndia #HealthCareInnovation #PreDiabetes #DiabetesPrevention #MedicalResearch #IndiaFightsDiabetes #HealthTech

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version