Uttar Pradesh
नागिन का प्रतिशोध: युवक को डसकर लिया बदला, एक घंटे में गोविंदा का हो गया अंत !
बरेली: बरेली के कैंट थाना के गांव क्यारा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जो अभी तक फिल्मों में देखा और कहानियों में सुना गया। वह हकीकत में सामने आया तो लोगों को यकीन नहीं हो रहा है।
दरअसल, मंगलवार को खेत में पुआल को इकट्ठा कर रहे युवक ने वहां निकले नाग को मार दिया। इसके एक घंटे बाद ही नागिन ने उसे डस लिया। इससे युवक की भी मौत हो गई स्थानीय लोगों ने बताया कि धान कटने के बाद पुआल इकट्ठा कर रहे युवक ने नाग को लाठी से मार दिया था। इसके करीब एक घंटे बाद खाना खाकर वह दोबारा खेत पर गया तो उसी जगह मिली नागिन ने युवक को डस लिया। नागिन का विष इतना घातक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। क्यारा निवासी गोविंदा कश्यप (32) मजदूरी करके पत्नी नन्ही देवी व पांच बच्चों के परिवार को पालता था।
#SnakeBite, #Revenge, #FatalIncident, #Villager, #AgriculturalField