Rishikesh
ऋषिकेश: नीम बीच पर डूबे केरल के युवक का शव लक्ष्मण झूला के पास बरामद….
ऋषिकेश: नीम बीच पर डूबे केरल के युवक का शव आज शनिवार को लक्ष्मण झूला के पास से बरामद किया गया। युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था और पास ही स्थित एक होटल में ठहरा था। यह शव एसडीआरएफ की टीम द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान के दौरान लक्ष्मण झूला क्षेत्र में बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार, युवक का नाम आकाश (27 वर्ष), पुत्र मोहन सिंह था और वह केरल का निवासी था। आकाश और उसके दोस्तों का ग्रुप कुछ दिन पहले अलोहा होटल में ठहरने के लिए ऋषिकेश आया था। 29 नवंबर को सुबह, आकाश और उसके कुछ अन्य दोस्त नीम बीच पर घूमने आए थे। इस दौरान आकाश नहाते वक्त अचानक गंगा नदी की तेज धारा में बह गया।
घटना के बाद से एसडीआरएफ की टीम लगातार आकाश की तलाश में जुटी हुई थी। आज, शनिवार को शव को लक्ष्मण झूला क्षेत्र में बरामद किया गया, जिसके बाद परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गई है। शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 28 नवंबर को गुरुग्राम स्थित ग्लोबल एश्योर कंपनी के करीब 50 कर्मचारी तपोवन क्षेत्र में घूमने आए थे। इनमें से कुछ कर्मचारी नीम बीच पर भी गए थे, जहां यह घटना घटी। एसडीआरएफ की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन जारी रखा, जिसके बाद आकाश का शव बरामद किया गया।