लालकुआं/भीमताल/मुनस्यारी – नए साल का पहला दिन पांच परिवारों के लिए दुखभरी खबर लेकर आया। मुनस्यारी, लालकुआं और सलड़ी में हुए चार अलग-अलग हादसों में छह लोगों की जान चली गई।
पहला हादसा रविवार रात करीब 11:30 बजे बरेली-हल्द्वानी रोड पर लालकुआं के पास हुआ। लालकुआं निवासी बलवंत राय (25) पुत्र रामश्रेष्ठ राय और निर्मल कॉलोनी वीआईपी गेट लालकुआं निवासी अजीत मंडल (19) पुत्र पंचानन मंडल थर्टी फर्स्ट मनाने बाइक से जा रहे थे। इसी बीच सामने से तेज गति से आ रहे हाईवा की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक समेत फरार हो गया। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
दूसरा हादसा भीमताल-हल्द्वानी रोड पर सलड़ी के पास रविवार रात 11: 30 बजे हुआ। कैंची मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दीपक सिंह नेगी (32) पुत्र प्रताप सिंह निवासी रुद्रपुर, पूजा सक्सेना (38) पत्नी हिमांशु सक्सेना निवासी शास्त्री नगर इज्जत नगर बरेली (हाल निवासी रुद्रपुर) को ट्रक ने टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाते समय दोनों की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को सीज कर लिया है। पूजा के बड़े भाई अनुज सक्सेना ने बताया कि दोनों एक ही ऑफिस में काम करते थे।
उधर, मुनस्यारी जा रहे पर्यटकों की कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इसमें मूलरूप से रायबरेली, हाल निवासी लखनऊ प्रतिमा कुशवाहा (28) की मौत हो गई। आस्था अवस्थी, आकांक्षा, सविता, प्रिया और आशीष गुप्ता निवासी लखनऊ घायल हो गए। लालकुआं में एक बाइक पर सवार अमित गिरी गोस्वामी पुत्र सुरेश गिरी गोस्वामी निवासी लालकुआं, पिंटू, अखिलेश को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। अस्पताल में उपचार के दौरान अमित की मौत हो गई जबकि दोनों की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि तीनों ने हेलमेट नहीं पहने थे।