Chamoli
बदरीनाथ हाईवे पर बलदोड़ा के पास पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित, लगी लम्बी कतार।
चमोली – पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर गिरने से बदरीनाथ हाईवे विष्णु प्रयाग और गोविंदघाट के बीच बलदोड़ा के समीप बंद हो गया। यहां दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। हांलाकि अभी मार्ग खुलने में 1 से 2 घंटे का समय लग सकता है।
फिलहाल विष्णु प्रयाग के समीप बंद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग को खोलने का कार्य जारी है। हाईवे चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर सड़क आ पड़ा है।