Dehradun
वॉल्वो बस बंद होने से रोडवेज को मिला फायदा, नवंबर में 5 करोड़ 10 लाख का मुनाफा….
देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) के लिए नवंबर महीना बेहद लाभकारी साबित हुआ है। दिल्ली रूट पर वॉल्वो बसों के बंद होने के बाद रोडवेज ने अपनी आमदनी में आश्चर्यजनक वृद्धि दर्ज की है। नवंबर महीने में रोडवेज को 5 करोड़ 10 लाख रुपये का फायदा हुआ है, और इसकी कुल इनकम 66 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
रोडवेज के लिए यह लाभकारी स्थिति दिल्ली सरकार द्वारा 15 नवंबर से BS-4 बसों पर रोक लगाने के बाद उत्पन्न हुई। इस रोक के कारण उत्तराखंड की 194 बसों को दिल्ली रूट से बाहर कर दिया गया। इसके परिणामस्वरूप, अन्य बसों में यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हुई, जिससे रोडवेज को अतिरिक्त मुनाफा हुआ है।
जुलाई से लगातार घाटे में चल रहे रोडवेज को अब राहत मिली है। अब दिल्ली रूट से बंद हुई वॉल्वो बसों की कमी को अन्य सामान्य बसों ने पूरा किया और यात्रियों की बढ़ी हुई संख्या ने आय में वृद्धि की। यह बदलाव रोडवेज के लिए एक सकारात्मक कदम साबित हुआ है।