Crime
रुड़की: मंदिर से 31 किलो की लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात…
रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बेहडेकी सैदाबाद गांव में स्थित श्री कन्हैया मंदिर से 31 किलो की पीतल की लड्डू गोपाल की मूर्ति दिनदहाड़े चोरी हो गई। यह घटना मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे में साफ तौर पर रिकॉर्ड हुई है। वीडियो में एक शातिर चोर मूर्ति को कपड़े में लपेटकर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है।
चोरी की यह वारदात दिन के समय हुई, जिससे गांव में आक्रोश और हैरानी का माहौल है। महंत कृष्णानंद गिरी ने बताया कि यह मूर्ति मंदिर की आस्था और पहचान का प्रतीक थी दिनदहाड़े चोरी से ग्रामीणों में रोष है। पुलिस को जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।
मामले में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि CCTV में चोर साफ दिखाई दे रहा है। टीम जांच में जुटी है और जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा।
चोरी की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने मंदिर के बाहर एकत्र होकर जल्द कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।