रुड़की: हरिद्वार जनपद के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने शमशान घाट से मृत व्यक्ति की अस्थियां चुरा लीं। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, और पुलिस ने उसके पास से तंत्र विद्या संबंधी सामग्री भी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड़ कला गांव में आयुष्मान पराशर ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 20 फरवरी को उनके नाना का अंतिम संस्कार शमशान घाट में किया गया था। इस दौरान किसी ने सूचना दी कि एक युवक तंत्र विद्या कर रहा है और चिता से अस्थियां चुराकर भाग रहा है। आयुष्मान और उनके साथी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया, उसके पास से तंत्र विद्या संबंधी सामग्री और कई अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, और जांच जारी है। पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है, और आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#CremationGroundTheft #TantricRitual #AshesTheft #RudkiPolice #OccultPractices