रुड़की: जुए में मोटी रकम हारने के बाद मानसिक तनाव से जूझ रहे मेरठ निवासी एक युवक ने शनिवार को मंगलौर क्षेत्र में गंगनहर में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मुस्तैदी से उसकी जान बच गई। युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली ने जानकारी दी कि मेरठ निवासी युवक जुए में बड़ी राशि हार चुका था। तनाव में आकर वह शनिवार दोपहर मंगलौर क्षेत्र के गांव लिब्बरहेड़ी के पास पहुंचा और गंगनहर में छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाते देख आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को गंगनहर से बाहर निकाला गया। उसकी हालत गंभीर थी, इसलिए उसे रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद युवक की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हुआ।
पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। देर शाम जब युवक की हालत स्थिर हो गई तो उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
#GangaCanal #YouthSuicideAttempt #MeerutNews #MangaloreIncident #GamblingLoss