Crime
Roorkee: स्कूल में हुई टिप्पणी से उपजा विवाद बना खून का खेल, गला दबाकर कारोबारी की हत्या
Roorkee – रुड़की के सुभाषनगर में एक मामूली विवाद ने इतनी भयावह शक्ल ले ली कि दो परिवारों के बीच का तनाव एक व्यक्ति की जान ले बैठा। मंगलवार देर रात 46 वर्षीय कारोबारी अजय माहेश्वरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर निवासी अजय माहेश्वरी अपने परिवार के साथ रहते थे। पड़ोस में रहने वाले अमित शर्मा एक कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर तैनात हैं। दोनों परिवारों के बेटे एक ही स्कूल की 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं।
मामला स्कूल की एक टिप्पणी से शुरू हुआ
कुछ दिन पहले स्कूल में अमित शर्मा की पत्नी को लेकर बच्चों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इतना ही नहीं….किसी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर उस पर भी भद्दे कमेंट किए….जिससे अमित का बेटा आहत हुआ और दो दिन तक स्कूल नहीं गया।
परिजनों से बातचीत में जब यह बात सामने आई…तो अमित शर्मा को शक हुआ कि पड़ोसी अजय माहेश्वरी का बेटा भी इसमें शामिल है।
विवाद से हत्या तक
मंगलवार देर रात गुस्से में अमित शर्मा अपनी पत्नी दीपा और नाबालिग बेटे के साथ अजय के घर पहुंचे। वहां गाली-गलौज शुरू हुई। बाहर आए अजय माहेश्वरी उनकी पत्नी और बेटा जब विरोध करने लगे…तो देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
इस दौरान आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को रोकने की कोशिश की….लेकिन अमित शर्मा ने अजय माहेश्वरी का गला अपनी बाजू से इस कदर दबा दिया कि अजय बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद अमित शर्मा अपनी पत्नी और बेटे के साथ वहां से भाग निकला।
अस्पताल में मृत घोषित
परिजन अजय को तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हत्या का मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी
कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मृतक अजय माहेश्वरी के बेटे की तहरीर पर अमित शर्मा, उसकी पत्नी दीपा और नाबालिग बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि गुस्से में उठाया गया कदम न सिर्फ कानून को तोड़ता है….बल्कि दो परिवारों की जिंदगी को भी बर्बाद कर देता है।
यह भी पढ़े….फर्जी बाबाओं पर पुलिस का कहर! ऑपरेशन कालनेमि में एक ही झटके में 44 ढोंगी हुए गिरफ्तार