रुड़की। आईआईटी के गेट के सामने हाईवे पर एक कांवड़िए को टक्कर मारने के बाद आईआईटी के एक प्रोफेसर और उनके दोस्त ने अभद्रता करते हुए मारपीट की, जिससे कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। घटना देर रात की है जब मुजफ्फरनगर से कुछ कांवड़िए हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही कांवड़िए शताब्दी द्वार के पास पहुंचे, एक कांवड़िए ने कार रोकने के लिए हाथ दिया, लेकिन कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। जब कांवड़ियों ने विरोध किया तो प्रोफेसर और उनके दोस्त ने फिर से कांवड़िए को टक्कर मारी और बाद में उनसे मारपीट की।
हंगामा बढ़ते देख मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस को सूचना मिलने के बाद एएसपी कुश मिश्रा मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को शांत किया। इस दौरान कांवड़ियों ने कार सवारों पर कांवड़ खंडित करने का आरोप भी लगाया। पुलिस ने प्रोफेसर गोंडाई मई रंजन और उनके दोस्त को हिरासत में लिया और शांतिभंग के तहत चालान कर दिया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले ली है, जिसमें प्रोफेसर और उनके दोस्त कांवड़िए से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि प्रोफेसर गोंडाई मई रंजन आईआईटी बीएचयू से पढ़ाई कर आईआईटी रुड़की में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे। इस संबंध में आईआईटी प्रशासन को भी सूचित किया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई की जा रही है।
#IITProfessor #HitbyCar #Kawadiya #Assault #Rudki Police