Crime

Navvivahita Ki Hatya: लव मैरिज के बाद घर में मिला शव, पति फरार

Published

on

Roorkee main Navvivahita Ki Hatya

रुड़की – मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा में एक Navvivahita Ki Hatya का मामला सामने आया है। मृतका का नाम जेबा खानम उर्फ मोना था, और उसकी शादी जनवरी 2025 में मुजफ्फरनगर निवासी समीर उर्फ राजा से हुई थी। पुलिस को मृतका का शव बंद मकान से बरामद हुआ है, जो दो दिन से बंद था। शव की स्थिति देखकर मामले की गंभीरता का अंदाजा लगाया गया है और पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है। हत्या की जानकारी मिलने के बाद एसपी देहात शेखर चंद सुयाल और सीओ विवेक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे।

Navvivahita Ki Hatya

पति पर संदेह, फरार
जेबा की बहन तरन्नुम ने बताया कि दोनों की लव मैरिज थी और शादी के बाद से वे मंगलौर के नबी कालोनी में रह रहे थे। दो दिन पहले जेबा ने फोन कर बताया था कि समीर उसे मारपीट कर रहा है और उसकी हत्या भी हो सकती है। इसके बाद तरन्नुम ने कई बार फोन करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सोमवार शाम को जब तरन्नुम मंगलौर पहुंची, तो मकान का दरवाजा बंद था और अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी। शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस कार्रवाई
पुलिस मौके पर पहुंची और पास के निर्माणाधीन मकान से समीर के घर में दाखिल हुई। पुलिस ने जांच शुरू की और आस-पास के लोगों से जानकारी जुटाई। मौके पर मौजूद फोरेंसिक टीम ने शव की जांच की और महिला के गले पर निशान पाए। चेहरा बुरी हालत में था, जिससे यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

मृतका का पति समीर फरार है, उसकी तलाश जारी
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का ही लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। मृतका का पति समीर फरार है और उसकी तलाश जारी है।

इस घटनाक्रम ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि सच्चाई का खुलासा किया जा सके।

 

 

जनमंच टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version