Roorkee

भारतीय किसान यूनियन ने किया ऐलान, मांगे पूरी ना होने पर टोल प्लाज़ा पर ही करेंगे अनिश्चितकालीन धरना

Published

on

Roorkee News : रूड़की में भारतीय किसान यूनियन ने अपनी मांगे पूरी ना होने के कारण बड़ा ऐलान किया है। किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं होती हैं तो वो जल्द ही टोल प्लाज़ा पर ही अनिश्चितकालीन धरना करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन ने किया ऐलान

भारतीय किसान यूनियन (एकता) के बैनर तले आज भगवानपुर टोल प्लाज़ा पर एक विशाल किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों किसानों ने एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद की। पंचायत का नेतृत्व यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी ने किया।

मांगे पूरी ना होने पर टोल प्लाज़ा पर ही करेंगे अनिश्चितकालीन धरना

किसानों का कहना है कि लंबे समय से उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। जिसके चलते अब सड़क से लेकर आंदोलन तक का रास्ता अपनाना मजबूरी बन गया है। पंचायत के दौरान एसडीएम व तहसीलदार भगवानपुर मौके पर पहुंचे और किसानों का ज्ञापन स्वीकार किया। प्रशासन की ओर से समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। जबकि टोल प्लाज़ा प्रबंधन ने अवैध वसूली रोकने और कर्मचारियों के व्यवहार में सुधार की बात कही।

किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से सात प्रमुख मांगें रखीं। इनमें 20 किलोमीटर के दायरे में किसानों को टोल शुल्क से मुक्त करने, टोल कर्मचारियों द्वारा की जा रही अभद्रता पर सख्त कार्रवाई, ग्राम सालियर में अंडरपास का निर्माण, और इकबालपुर शुगर मिल द्वारा किसानों का लंबित बकाया शीघ्र भुगतान प्रमुख रूप से शामिल हैं।

भारतीय किसान यूनियन (एकता) ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि एक माह के भीतर मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पंचायत के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version