Roorkee
रूड़की में रानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
Roorkee News : रुड़की गंगनहर में रानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास गांधी वाटिका के सामने एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Table of Contents
Roorkee में रानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास शव मिलने से सनसनी
रूड़की के रानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास एक शव मिलने से इलाके में हड़ंकप मच गया। आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को गंगनहर से बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रूड़की सिविल अस्पताल भेज दिया गया।

शव की अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त
मिली जानकारी के मुताबिक अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है। मृतक के चेहरे और शरीर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पहले भी गंगनहर क्षेत्र से बरामद हो चुके हैं कई शव
शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव की पहचान के लिए आमजन से अपील की है। इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी Roorkee में आसफनगर झाल गंगनहर क्षेत्र से कई शव बरामद हो चुके हैं, जिनकी जांच अभी भी पुलिस द्वारा की जा रही है।