Roorkee

युवक का अपहरण कर लाठी डंडों से जमकर की मारपीट, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Published

on

Roorkee News : रुड़की के पिरान कलियर से दिनदहाड़े मारपीट का मामला सामने आया है। यहां कार सवार दबंगों ने एक युवक का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Roorkee में युवक का अपहरण कर लाठी डंडों से जमकर की मारपीट

रूड़की से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कार सवार दबंगों ने एक युवक का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। जब युवक जान बचाकर एक दुकान पर भागा तो दंबंगों ने उसे वहां भी पीटा।

मिली जानकारी के मुताबिक Roorkee के गंगनहर के पुल के पास युवक पर हमला कर उसे जबरन कार में डाल लिया गया, जहां उसके साथ लाठी-डंडों और घूंसे-लातों से जमकर मारपीट की गई।

Roorkee News

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

किसी तरह युवक कार से कूदकर जान बचाने के लिए पास ही स्थित एक गेस्ट हाउस में घुस गया। लेकिन दबंग वहां भी नहीं रुके और गेस्ट हाउस में घुसकर युवक को पीटते रहे। गेस्ट हाउस में हुई ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाई युवक की जान

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक जान बचाने के लिए गेस्ट हाउस में घुसता है और सोफे पर बैठ जाता है। तभी दबंग वहां पहुंचकर उसके साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। आसपास के लोग युवक को बचाने का प्रयास करते हैं, लेकिन आरोपी उसे जबरन बाहर ले जाते हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवक को आरोपियों से मुक्त कराया गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version