Roorkee
रुड़की: मेडिकल स्टोर पर छापा, नशीली दवाइयां बरामद, मेडिकल स्टोर स्वामी फरार…
रुड़की: हरिद्वार जिले के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाड़ली गुर्जर गांव में भारत मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग और ANTF टीम ने संयुक्त छापेमारी कर 137 नारकोटिक्स इंजेक्शन और भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की हैं। छापेमारी सीआईयू की गोपनीय सूचना के आधार पर की गई थी।
छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से एक नाबालिग समेत दो युवकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए युवक का नाम हुसैन है, जबकि मेडिकल स्टोर मालिक आमिर मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
कार्रवाई का नेतृत्व ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने किया। टीम में ANTF और सीआईयू की टीमें शामिल थीं।
इसी क्रम में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में भी ड्रग विभाग ने एक अन्य मेडिकल स्टोर का सत्यापन किया, जहां आवश्यक दस्तावेज न मिलने पर मेडिकल स्टोर को तत्काल बंद करा दिया गया।
गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मेडिकल स्टोर से बिना पर्ची के नशीली दवाइयों की बिक्री की जा रही थी। पुलिस और ड्रग विभाग पूरे नेटवर्क को खंगाल रहे हैं।
इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य और प्रशासनिक महकमा सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल स्टोरों के व्यापक सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर संदिग्ध मेडिकल संस्थानों की निगरानी और कागजातों की जांच लगातार जारी है।
#DrugRaidRoorkee #NarcoticsSeized #IllegalMedicineSale #MedicalStoreBust #MinorDetained