रुड़की: देहरादून से रुड़की पहुंची विजिलेंस की टीम ने एक चकबंदी कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कानूनगो कृष्णपाल पर आरोप था कि वह एक ग्रामीण से काम के बदले दो हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
जानकारी के अनुसार, देहरादून विजिलेंस को एक ग्रामीण ने शिकायत की थी कि रुड़की तहसील के चकबंदी कार्यालय में तैनात कृष्णपाल किसी काम को करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। जब ग्रामीण ने रिश्वत देने से इनकार किया, तो काम रुक गया। विजिलेंस ने शिकायत की जांच की और आरोप सही पाए जाने पर, बुधवार को ग्रामीण को दो हजार रुपये लेकर कानूनगो के पास भेजा। जैसे ही ग्रामीण ने रिश्वत दी, विजिलेंस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई से तहसील में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस भी मौके पर पहुंची। चकबंदी कार्यालय के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल, विजिलेंस की टीम कानूनगो से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है।
#VigilanceTeam #Bribery #Kanungo #Rudrapur #Corruption