Udham Singh Nagar

कांग्रेस की संगठन सृजन बैठक में हंगामा: रुद्रपुर सिटी क्लब बना अखाड़ा, दो गुटों में जमकर हुई मारपीट

Published

on

कांग्रेस की संगठन सृजन बैठक में हंगामा

रुद्रपुर (उधम सिंह नगर): कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत रुद्रपुर में बुलाई गई नगर इकाई की बैठक उस वक्त बुरी तरह हंगामे की भेंट चढ़ गई, जब पार्टी कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। घटना गुरुवार, 4 सितंबर को सिटी क्लब में हुई, जहां रायशुमारी के दौरान बैठक अचानक लात-घूंसों और गाली-गलौच में बदल गई।

बैठक में पर्यवेक्षक डॉ. नरेश कुमार, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा और कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद थे। बताया जा रहा है कि नगर अध्यक्ष पद को लेकर कार्यकर्ताओं की राय ली जा रही थी, लेकिन इसी बीच दो गुटों के बीच बहस छिड़ गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।

अफरा-तफरी का माहौल, बैठक में खलल

बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू हुई थी और शुरुआती चरण में सब कुछ शांतिपूर्ण था। लेकिन जैसे ही रायशुमारी तेज हुई और मंच से माइक हटाया गया, अचानक एक पक्ष ने दूसरे गुट के वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेंद्र मिश्रा को घेर लिया। चश्मदीदों के अनुसार, मिश्रा उम्रदराज हैं और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई।

कांग्रेस नेता संजय जुनेजा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ये संगठन की बैठक थी कोई गुंडों की महफिल नहीं। कुछ असामाजिक तत्व अंदर घुस आए थे…जिससे माहौल बिगड़ गया।

पार्टी ने दी कार्रवाई की चेतावनी

पर्यवेक्षक हरेंद्र बोरा ने बताया कि बैठक का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना था और कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर नेतृत्व तय करना था। हंगामा करने वालों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संगठन सृजन के मकसद पर सवाल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य सक्रिय कार्यकर्ताओं को नेतृत्व में लाना और निष्क्रिय लोगों को हटाना है। लेकिन रुद्रपुर की घटना ने इस मुहिम की गंभीरता और पार्टी अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अब देखना होगा कि पार्टी इस मामले से क्या सबक लेती है और क्या हंगामा करने वालों पर वाकई कोई ठोस कार्रवाई होती है, या यह सिर्फ एक औपचारिक चेतावनी बनकर रह जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version