Delhi

राज्यसभा में हंगामा: JP Nadda के बयान पर कांग्रेस का विरोध, फिर मांगी माफी

Published

on

JP Nadda के बयान पर राज्यसभा में हंगामा

नई दिल्ली: राज्यसभा में मंगलवार को उस वक्त जोरदार हंगामा हो गया जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “आप मानसिक संतुलन खोकर ऐसी टिप्पणियां करते हैं।

नड्डा ने कहा कि खरगे का वक्तव्य लंबा जरूर था, लेकिन उनके कद के हिसाब से उसमें इस्तेमाल की गई भाषा स्तरहीन थी। नड्डा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, यह हम सबके लिए गौरव का विषय है। लेकिन कांग्रेस की चिंता सिर्फ अपनी पार्टी तक सीमित रह गई है, जिसमें देश का विषय गौण हो जाता है।

JP Nadda

इस टिप्पणी पर कांग्रेस सांसदों ने तीखी आपत्ति जताई और सदन में शोरगुल होने लगा। खरगे ने नड्डा से माफी की मांग की। माहौल गरमाने पर नड्डा ने कहा, “अगर आपको ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं, लेकिन आप भी प्रधानमंत्री की गरिमा का ध्यान रखते तो बेहतर होता।

कुछ देर के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। हालांकि, नड्डा ने अपने कहे शब्द कार्यवाही से हटाने की अपील भी की।

इस घटनाक्रम ने दिखा दिया कि संसद के मानसून सत्र में सियासी गर्मी अपने चरम पर है और सत्ता पक्ष–विपक्ष के बीच टकराव फिलहाल थमने वाला नहीं है।

 

 

 

यह भी पढ़े……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version