Crime

लक्सर में फैक्ट्री के बाहर हंगामा, गंडासा लेकर पहुंचा कर्मचारी, CCTV में कैद हुई वारदात…

Published

on

लक्सर (हरिद्वार): लक्सर स्थित कैवंडिश टायर फैक्ट्री में गुरुवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक निलंबित कर्मचारी हाथ में गंडासा लेकर फैक्ट्री गेट पर पहुंचा और जमकर हंगामा किया। उसने वहां मौजूद एक सुरक्षाकर्मी पर गंडासे से हमला कर दिया, हालांकि सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गया।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सहीपाल, ग्राम कुंआखेड़ा (लक्सर) निवासी है और फैक्ट्री यूनियन का एक पदाधिकारी भी बताया जा रहा है। उसे हाल ही में एक हड़ताल के दौरान अनुशासनहीनता के चलते निलंबित किया गया था। उसी आक्रोश में आकर वह फैक्ट्री गेट पर पहुंचा और अधिकारियों को गाली-गलौज करते हुए गंडासे से काटने की धमकी देने लगा।

फैक्ट्री गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है। शोरगुल सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया।

लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि फैक्ट्री के एचआर हेड आलोक कुमार की तहरीर पर आरोपी सहीपाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

फैक्ट्री प्रबंधन ने मामले को गंभीर सुरक्षा उल्लंघन बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, स्थानीय कर्मचारी इस घटना से दहशत में हैं और सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं।

#SuspendedEmployeeAttack #FactoryUnionOfficial #HaridwarLaksarIncident #SecurityGuardAssault #PoliceFIRandCCTVEvidence

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version