Crime

प्रधानमंत्री मोदी की आपत्तिजनक एआई वीडियो वायरल करने पर बवाल, आरोपी युवक गिरफ्तार…

Published

on

विकासनगर: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की एक आपत्तिजनक एआई वीडियो पोस्ट करने के मामले ने त्यूणी क्षेत्र में जोर पकड़ लिया है। घटना के बाद भाजपा और रुद्रसेना फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर त्यूणी थाने में धरना प्रदर्शन किया।

आरोप है कि त्यूणी के मैंद्रथ गांव निवासी सुलेमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी की एक आपत्तिजनक एआई वीडियो साझा की थी। पुलिस जांच में यह पाया गया कि युवक ने अपनी फेसबुक आईडी से कुल पाँच एआई वीडियो पोस्ट की थीं, जिनमें से चार पाकिस्तान के खिलाफ और एक प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आपत्तिजनक थी।

रविवार को पुलिस ने युवक को थाने बुलाकर पूछताछ की और उसके स्मार्टफोन की जांच की। पूछताछ में युवक ने दावा किया कि वह वीडियो गलती से पोस्ट हो गई थी। पहले युवक को केवल पाबंद किया गया, लेकिन सोमवार को भाजपा और रुद्रसेना कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर पुलिस पर आरोपी पर केवल हल्की धाराओं में कार्रवाई करने का आरोप लगाया।

रुद्रसेना फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश तोमर उत्तराखंडी ने कहा कि यह मामला केवल एक वीडियो का नहीं, बल्कि देश की एकता और प्रधानमंत्री के सम्मान पर सीधा हमला है, जिसे राष्ट्रद्रोह के तहत देखा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि आरोपी का परिवार वर्ष 1983 से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जनजातीय क्षेत्र में रह रहा है और उनके पट्टे निरस्त कराने के लिए कार्यकर्ता मंगलवार से तहसील कार्यालय में भूख हड़ताल शुरू करेंगे।

भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने भी युवक की गिरफ्तारी को आवश्यक बताते हुए कहा कि इस घटना से पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश है। वहीं, सीओ बीएल शाह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

#AIgeneratedvideo #PrimeMinisterNarendraModi #Socialmediacontroversy #Seditionallegations #Tyunaiprotest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version