Rudraprayag
रुद्रप्रयाग फायर स्टेशन को चुना गया प्रदेश का बेस्ट फायर स्टेशन , 26 जनवरी को मिलेगा सम्मान….
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग के रतूड़ा स्थित फायर स्टेशन को उत्तराखण्ड राज्य का सबसे बेहतरीन फायर स्टेशन चुना गया है। यह सम्मान 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले समारोह में पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदान किया जाएगा। रुद्रप्रयाग फायर स्टेशन को बीस हजार रुपये और एक ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
उत्तराखण्ड के सभी 49 फायर स्टेशनों का मूल्यांकन विभिन्न मानकों पर किया जाता है, जिनमें कार्यक्षमता, कार्यदक्षता, अग्नि निवारण, जन जागरूकता और आपातकालीन सेवाओं का प्रबंधन शामिल है। हर साल इन मानकों के आधार पर फायर स्टेशनों की रैंकिंग की जाती है। इस बार रुद्रप्रयाग का रतूड़ा फायर स्टेशन इन सभी मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण इस सम्मान के योग्य पाया गया।
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक, अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई और फायर सर्विस के सभी कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह जनपद के लिए गर्व का विषय है कि हमारे फायर स्टेशन को राज्य स्तर पर यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ है। हम आगे भी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।”
गौरतलब है कि फायर स्टेशन का चयन उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय द्वारा जारी किए गए कार्यालय ज्ञापन के तहत हर साल किया जाता है, जिसमें कुल 43 मानकों का मूल्यांकन किया जाता है।