ऋषिकेश: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा तेंदुलकर ने गुरुवार शाम को ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में भाग लिया। इस मौके पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि ने उन्हें विधिपूर्वक गंगा आरती कराई।
अंजलि और सारा तेंदुलकर की गंगा आरती में भागीदारी को लेकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वामी चिदानंद मुनि ने इस पवित्र अवसर पर दोनों को आशीर्वाद देते हुए गंगा की महिमा और भारतीय संस्कृति के महत्व के बारे में जानकारी दी। गंगा आरती के बाद तेंदुलकर परिवार ने स्थानीय संतों और श्रद्धालुओं से मुलाकात की और इस ऐतिहासिक स्थान की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के बारे में जानकारी प्राप्त की।
#sachinTendulkar #AnjaliTendulkar, #SaraTendulkar, #ParmarthNiketan, #GangaAarti, #Rishikesh