Champawat
उत्तराखंड में फिर एक बार सामने आई दुःख खबर: उग्रवादियों के अचानक हमले में जवान हुए शहीद।
चंपावत – उत्तराखंड के लिए फिर एक दुखद खबर सामने आई है। उग्रवादियों के अचानक हमले में एक जवान शहीद हो गया।
बता दे कि लोहाघाट के चौबे गांव के सुई असम राइफल में तैनात वारंट ऑफिसर गुणानंद चौबे पुत्र पुत्र हरिदत्त चौबे मणिपुर में 12 अगस्त यानी आज सुबह उग्रवादियों के द्वारा अचानक हमले में शाहिद हो गए।
जवान के शहीद होने की सूचना मिलने पर सुई व लोहाघाट इलाके में शौक की दौड़ रही है। इस दौरान ग्रामप्रधान भुवन चौबे ने बताया कि गुणानंद चौबे मणिपुर में 22 बटालियन असम राइफल में वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात थे वर्तमान में उनका परिवार दिल्ली में रहता है।
शाहिद का अंतिम संस्कार कहां होगा फिलहाल अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। शाहिद के परिजनों को ढाढस बांधने उनके पैतृक आवास लोग पहुंच रहे हैं। शाहिद के पार्थिक शरीर को अभी असम राइफल कैंप रखा गया है, फिलहाल अभी सेना द्वारा जरूरी कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ शाहिद के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।।