Dehradun

राज्य में दिव्यांग मतदाताओं के लिए मददगार बनेगा सक्षम एप, बैठक में परखीं तैयारियां।

Published

on

देहरादून – प्रदेश के दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम एप चुनाव में मददगार बनेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को सचिवालय में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की दृष्टिगत स्वीप की स्टेट कोर कमेटी एवं स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इसकी तैयारियां परखीं।

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागों को अधिक से अधिक निर्वाचन तैयारियों, मतदाता जनजागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियानों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों को जिम्मेदारी के साथ समयबद्ध तरीके से अपने लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि प्रदेश के दिव्यांग मतदाताओं को सक्षम एप के जरिये बूथ लेवल असिस्टेंट, व्हीलचेयर, डंडी-कंडी जैसी सुविधाओं के प्रति जागरूकता के लिए डोर टु डोर कैंपेन चलाया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के शत-प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं को सक्षम एप से जोड़ा जाए। इसके अलावा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट आवेदन को व्यापक प्रचार प्रचार किया जाए। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए की मतदान ड्यूटी में लगने वाले समस्त वाहन चालकों एवं परिचालकों के सूची तैयार कर उनका शत प्रतिशत वोट सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सभी पोलिंग बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर के रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.पुरुषोत्तम ने प्रदेश में नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ भी बैठक ली। उन्होंने बीएसएनएल, एयरटेल, जियो एवं वीआई आदि नेटवर्क की दृष्टि से शेडो एरिया पोलिंग स्टेशनों को शीघ्र से शीघ्र नेटवर्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारियों को सर्विस प्रोवाइडर्स को शेडो एरिया में पड़ रहे मतदान केंद्रों की लैटीट्यूड-लॉगीट्यूड सहित पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सोशल मीडिया से भी मतदान को बढ़ाएं

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.पुरुषोत्तम ने अधिक से अधिक मतदान कराने और प्रचार-प्रसार को लेकर मीडिया एवं सोशल मीडिया टीम के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मीडिया को आसानी से निर्वाचन का डाटा उपलब्ध कराने का प्लान तैयार रहे। प्रदेश में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। कहा कि राष्ट्रीय एवं स्थानीय पर्वों पर विशेष गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया जा सकता है। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल एवं सूचना अधिकारी दिनेश कुमार सहित सोशल मीडिया टीम उपस्थित थी।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version