Dehradun
भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के 5 जिलों में कल भी रहेंगे स्कूल बंद !
देहरादून: भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के पांच जिलों में कल सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए बागेश्वर, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।
जिला अधिकारियों ने आदेश जारी किया है कि मौसम विभाग द्वारा लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे सड़क हादसों और जलभराव की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।