Accident

जर्जर सड़क पर गिरी स्कूटी, ट्राला से कुचलकर 6 साल के बच्चे की मौत, ग्रामीणों का प्रदर्शन !

Published

on

हल्द्वानी: हल्द्वानी के गोरापड़ाव इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 साल के अरविंद कश्यप की मौत हो गई। अरविंद अपनी मां और छोटी बहन के साथ स्कूटी पर बरेली रोड स्थित शिशु भारती स्कूल जा रहा था, तभी गोरापड़ाव इलाके में एक गड्ढे में स्कूटी का पहिया फिसलने से वह गिर पड़ा। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्राले ने अरविंद को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

अरविंद की मां और बहन भी गिरने से घायल हुईं, लेकिन वे बाल-बाल बच गईं। अरविंद कक्षा यूकेजी का छात्र था, जबकि उसकी बहन एलकेजी में पढ़ाई कर रही थी। हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, और उन्होंने हाथीखाल गांव को स्टोन क्रशर से जोड़ने वाली इस जर्जर सड़क को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया। सड़क पर दो घंटे तक धरने पर बैठने वाले ग्रामीणों ने मुआवजे और सड़क के निर्माण की मांग की। महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल थीं।

ग्रामीणों का कहना था कि यह सड़क भारी वाहनों की आवाजाही के कारण बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है और दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बन रही है। सड़क के किनारे की चौड़ाई कम होकर महज सात से पंद्रह फुट रह गई है, जिससे आवागमन में भारी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

मौके पर पहुंचे एसडीएम परितोष वर्मा ने धरने का समाधान करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और सड़क के पुनर्निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और धरना समाप्त हुआ।

कोतवाली प्रभारी राजेश यादव के मुताबिक, यह हादसा सड़क पर पड़ी बजरी और गड्ढे के कारण हुआ, जिससे स्कूटी का पहिया फिसल गया और अरविंद सड़क पर गिर पड़ा। प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

Advertisement

 

 

 

#HaldwaniRoadAccident, #ChildKilledbyTruck, #HaldwaniProtestforRoadRepair, #GorapadavFatalAccident, #HaldwaniJaggardRoad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version