Dehradun
तेज धाराओं में फंसे तीन लोगों को SDRF ने बचाया, दिखाया अदम्य साहस
DEHRADUN: देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र के ठाकुरपुर के पास एक नदी के तेज बहाव में तीन लोग फंस गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत दल को सूचना दी, जिसके बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची।
हालात काफी चुनौतीपूर्ण थे – नदी का बहाव तेज़ था और आसपास की जमीन भी फिसलन भरी हो चुकी थी। लेकिन SDRF की टीम ने बिना देरी किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पूरी सावधानी और सूझबूझ के साथ टीम ने नदी के बहाव में फंसे लोगों तक पहुंच बनाई।
जान जोखिम में डालकर SDRF कर्मियों ने एक-एक कर तीनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू के दौरान न तो कोई घायल हुआ और न ही किसी को चिकित्सकीय आपातस्थिति का सामना करना पड़ा। पूरी प्रक्रिया में SDRF की प्रशिक्षित कार्यशैली, साहस और तत्परता की सराहना हो रही है।
स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने SDRF टीम के त्वरित और साहसी प्रयासों की प्रशंसा की है। SDRF ने एक बार फिर यह साबित किया है कि आपदा की घड़ी में उनका भरोसा और भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है।