देहरादून – आज दिनांक 08 जून 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित मिली कि विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ओशो आश्रम के पास एक व्यक्ति नदी में डूब गया है, एसडीआरएफ टीम तुरंत घटना स्थल पर रवाना हुई…और सर्च अभियान शुरू कर युवक को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया, जहा डॉक्टरों न युवक को मृत घोषित कर दिया।
युवक दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ यहां आया हुआ था और नदी में नहाने के दौरान अचानक पैर फिसलकर अनियंत्रित होकर गहरे पानी में डूब गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया व कुछ समय पश्चात उक्त युवक को अचेत अवस्था में नदी से बाहर निकालकर सीपीआर दिया गया जिसके उपरांत स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
व्यक्ति का नाम:-* मृणाल S/O सुरेंद्र कुमार उम्र 19 वर्ष *निवासी :-* इंदिरापुरम दिल्ली गाजियाबाद।