उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली है और चकराता के आसपास के पर्यटन स्थलों पर सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है। लोखंडी, जो चकराता से करीब 22 किलोमीटर दूर स्थित है, आज दोपहर से ही बर्फबारी शरू हो गयी थी । बर्फबारी की सूचना मिलते ही पर्यटक यहां पहुंचने लगे और इस मौसम के खूबसूरत नजारे का मजा लेने लगे।
लोखंडी में बर्फबारी का आनंद
लोखंडी में बर्फबारी शुरू होते ही यहां मौजूद पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। चकराता में बर्फबारी की जानकारी मिलने पर आसपास के क्षेत्रों से लोग अपने निजी वाहनों और किराए की टैक्सियों से लोखंडी की ओर रवाना हो गए। इस सीजन की दूसरी बर्फबारी होने के कारण पर्यटकों का उत्साह दोगुना हो गया है। कई पर्यटक इस मौके पर खुद को बेहद खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनके यात्रा के दौरान ही यह शानदार बर्फबारी देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित
मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई थी, जो अब सच साबित हो रही है। आज सुबह से ही आसमान में बादल थे और कड़ी ठंड के कारण लोग ठिठुरते नजर आए। कई लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश की। दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी के बाद चकराता में बारिश हुई और साथ ही लोखंडी और आसपास की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी भी शुरू हो गई।
शाम तक और बर्फबारी की संभावना
अगर मौसम ऐसा ही बना रहा तो शाम तक चकराता में भी अच्छी बर्फबारी हो सकती है। चकराता घूमने आए पर्यटक भी लोखंडी की ओर रुख कर रहे हैं ताकि वे यहां गिरती हुई बर्फ का लुत्फ उठा सकें। आसमान से गिरती हुई चांदी जैसी बर्फ को देखकर पर्यटक बेहद खुश और रोमांचित हैं। यह दृश्य हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है, और इस बर्फबारी के बीच पर्यटक एक अद्भुत अनुभव का आनंद ले रहे हैं।
#ChakrataSnowfall #LokhandiSnowfall #UttarakhandTourism #SnowfallInIndia #UttarakhandWeather #WinterInUttarakhand #Snowfall2024 #ChakrataTourism #UttarakhandTravel #SnowfallLovers