चमोली : उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में आगामी शीतकालीन खेलों की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। जिला प्रशासन ने इन खेलों के सफल आयोजन के लिए कमर कस ली है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जनवरी के अंत में प्रस्तावित शीतकालीन खेलों से पूर्व प्रशासन आवश्यक तैयारियां पूरी कर लेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में विभिन्न विभागों के साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं, ताकि सभी आवश्यक संसाधन समय पर जुटाए जा सकें। इसके साथ ही प्रशासन औली में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है।
29 जनवरी से 2 फरवरी तक सीनियर नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता
यदि समय पर बर्फबारी होती है, तो 29 जनवरी से 2 फरवरी तक औली में सीनियर नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन शीतकालीन खेलों के अंतर्गत होगा, जो स्कीइंग और अन्य बर्फीली खेलों के लिए जाना जाता है।
संदीप तिवारी ने बताया कि इन खेलों को लेकर विभिन्न विभागों से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और पर्यटकों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।