Kotdwar
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने पौड़ी के मतदान केन्द्रों का लिया जायजा, मतदान करने की अपील।
कोटद्वार/पौड़ी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने मतदान केन्द्रों में तैनात पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते हुए दिव्यांगजनों व सीनियर सीटिजन्स को वरीयता देते हुये मतदान करवाने हेतु प्रेरित किया गया। आज पौड़ी विधान सभा क्षेत्र के बूथों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया।
उन्होंने मतदान ड्यूटी में नियुक्त सुरक्षा कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुये मतदान केन्द्र के अन्दर महिला व पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगाने तथा बूथ के अन्दर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल फोन, कैमरा व ऐसा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिससे मतदान में व्यवधान उत्पन्न हो, नहीं ले जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मतदान केन्द्रों के आस-पास अनावश्यक भीड इकट्ठा न होने, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, सकुशल, पारदर्शी, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराने हेतु पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी मतदाताओं से निर्भीक, निष्पक्ष बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की भी अपील की। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी द्वारा कोटद्वार विधानसभा एवं क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी अनुज कुमार द्वारा पौड़ी विधान सभा क्षेत्र तथा आरके चमोली द्वारा श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया गया।