Mumbai

भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर में 105 गुना वृद्धि, सेबी ने ट्रेडिंग पर लगाई रोक…..

Published

on

मुंबई : भारत के सबसे बड़े मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक, भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (Bharat Global Developers Ltd), के शेयर की ट्रेडिंग पर सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने रोक लगा दी है। सेबी ने कंपनी और उसके 47 प्रमोटर्स और अन्य लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है, और इन सभी को भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर्स में किसी भी प्रकार के डीलिंग करने से रोक दिया है।

सेबी ने क्यों लिया ये कदम?
शेयर बाजार के रेगुलेटर ने भारत ग्लोबल डेवलपर्स पर शिकंजा कसते हुए अगले आदेश तक कंपनी के प्रमोटर्स पर सिक्योरिटीज खरीदने, बेचने या किसी प्रकार के डीलिंग करने पर रोक लगा दी है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है। सेबी ने इस कदम को उठाने का कारण 16 दिसंबर 2024 को सामने आए संशयास्पद फाइनेंशियल डिस्क्लोजर और सोशल मीडिया पोस्ट्स पर की गई शिकायतों को बताया है।

शेयर में 105 गुना का उछाल
भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर ने एक साल में अभूतपूर्व उछाल दिखाया है। नवंबर 2023 में जहां यह शेयर 16.14 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, वहीं नवंबर 2024 में यह 1702.95 रुपये तक पहुंच गया, यानी एक साल में इसमें 105 गुना की बढ़ोतरी हुई। 20 दिसंबर 2024 को कंपनी का स्टॉक 1236.45 रुपये पर बंद हुआ, जिससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,250 करोड़ रुपये हो गया। यह वृद्धि एक ऐसी कंपनी के लिए हुई है, जिसका कामकाज अस्पष्ट और संदिग्ध है।

सेबी की जांच और आदेश
सेबी ने अब भारत ग्लोबल डेवलपर्स के प्रमोटर्स के बैंक खातों पर भी रोक लगा दी है। इसके अलावा, जिन 47 लोगों को नोटिस जारी किया गया है, उन्हें अपनी संपत्तियों और निवेश के विवरण सेबी को देने होंगे। इसके तहत बैंक खाते, डिमैट खाते, प्रॉपर्टी डिटेल्स और म्यूचुअल फंड्स में निवेश के बारे में जानकारी देने का आदेश दिया गया है। सेबी ने आदेश दिया है कि इस मामले की जांच 31 मार्च 2025 तक पूरी कर ली जाए।

 

 

 

Advertisement

 

 

#SEBI #BharatGlobalDevelopers #StockTrading #MarketRegulation #ShareMarket #InvestingInIndia #StockMarketInvesting #SEBIOrder #TradingSuspended #SEBIInvestigation #SecuritiesExchangeBoard #IndiaStockMarket #MultiBaggerStock #StockNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version